अनुष्का शर्मा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 2007 में अनुष्का एक मॉल में शॉपिंग कर रही थीं

तब किसे पता था कि ये उनकी जिंदगी की सबसे शानदार शॉपिंग बन जाएगी

अनुष्का जिस शॉप पर शॉपिंग कर रही थीं वहीं पर मौजूद थे बॉलीवुड के बेहतरीन डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स

जब उनकी नजर अनुष्का पर पड़ी तो उन्हें अनुष्का में शानदार मॉडल नजर आईं, लिहाजा उन्होंने अनुष्का को मॉडलिंग की सलाह दे दी

ये सब मॉल में ही हो रहा था और अनुष्का ये देखकर काफी हैरान थीं

बातों ही बातों में वेंडेल ने अनुष्का को लैक्मे फैशन वीक पर रैंप वॉक के लिए भी राज़ी कर लिया

अनुष्का तब मुंबई आईं और उन्होंने लैक्मे फैशन वीक में वॉक किया, बस यही से उनके बॉलीवुड का रास्ता आसान हो गया

ये अनुष्का शर्मा की किस्मत ही तो थी कि वो रिजेक्ट होने के बाद भी शाहरुख खान की हीरोईन बन गईं

दरअसल रब ने बना दी जोड़ी का जब अनुष्का ने ऑडिशन दिया था, तब उन्हें आदित्य चोपड़ा ने रिजेक्ट कर दिया था