कभी इन सितारों ने किया था बॉलीवुड पर राज ,अब हो गए परदेसी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb,anushkasharma/instagram

बहुत से बॉलीवुड के सितारे परदेस में अपनी जिंदगी बिता रहे हैं

Image Source: anushkasharma/instagram

कुछ समय पहले विराट के बचपन के कोच रामकुमार शर्मा ने एक इंटरव्यू दिया था

Image Source: anushkasharma/instagram

राजकुमार ने अनुष्का और विराट को बच्चे सहित विदेश में बसने की बात कही थी

Image Source: anushkasharma/instagram

उन्होंने कहा कि विराट फैमिली सहित लंदन में शिफ्ट होने वाले हैं

Image Source: anushkasharma/instagram

आपको बता दें कि अनुष्का और विराट ने ऐसी कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है

Image Source: anushkasharma/instagram

एक और नाम आता है प्रीति जिंटा का जिन्होंने कोई मिल गया मूवी में बेहतरीन रोल अदा किया था

Image Source: imdb

ये डिंपल गर्ल अब विदेश में शिफ्ट हो चुकी हैं और खुशहाल जिंदगी बिता रही हैं

Image Source: imdb

बात करें प्रियंका चोपड़ा की तो वह विदेश में शिफ्ट हो चुकी हैं

Image Source: imdb

प्रियंका अपने पति निक जोनस के साथ अमेरिका में जिंदगी बिता रही हैं

Image Source: imdb