अनुष्का-विराट के नए घर का जल्द होगा गृह-प्रवेश, अलीबाग में खरीदी प्रॉपर्टी अनुष्का और विराट ने अलीबाग में एक नया आलीशान घर खरीदा है आर्किटेक्चुअल डायजेस्ट इंडिया के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो आया था इसमें विराट कोहली अपने अलीबाग वाले घर का पूरा टूर करा रहे थे उसी दौरान उन्होंने घर का हर एक पार्ट दिखाया था और खासियतें बताई थीं अब खबर है कि अनुष्का और विराट उस घर में गृह प्रवेश करा रहे हैं इस पूजा में अनुष्का-विराट के साथ बच्चे वामिका और अकाय भी होंगे बच्चों के साथ उनकी फैमिली के कई अहम मेंबर्स भी नजर आएंगे रिपोर्ट्स के मुताबिक-अनुष्का-विराट के घर की कीमत 35 करोड़ रुपए है अनुष्का और विराट का लंदन में और मुंबई में भी लग्जरी अपार्टमेंट है