विराट कोहली के साथ नहीं रह पाएंगी अनुष्का शर्मा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @anushkasharma

अनुष्का शर्मा अक्सर हर दौरे पर विराट कोहली के संग मौजूद होती हैं

Image Source: @anushkasharma

लेकिन अनुष्का इस बार विराट के संग विदेशी दौरे पर नहीं जा पाएंगी

Image Source: @anushkasharma

इसके पीछे की वजह है BCCI के द्वारा बनाया गया नया नियम, जिसमें क्रिकेटर की पत्नियां उनके संग दौरे पर नहीं जा पाएंगी

Image Source: @anushkasharma

अगर विराट का टूर्नामेंट या सीरीज 45 दिनों तक चलेगा तो अनुष्का सिर्फ 14 दिनों तक उनके साथ रह पाएंगी

Image Source: @anushkasharma

विराट अगर किसी छोटे दौरे पर जाएंगे तो अनुष्का सिर्फ 7 दिनों तक ही साथ रह पाएंगी

Image Source: @anushkasharma

हाल ही में विराट और अनुष्का को श्री प्रेमानंद गोविंद महाराज के आश्रम में दोनों बच्चों संग स्पॉट किया गया

Image Source: @anushkasharma

इस दौरान की वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी

Image Source: @anushkasharma

इसके बाद विरुष्का को गेटवे ऑफ इंडिया पर भी स्पॉट किया गया था

Image Source: @anushkasharma

यहां से कपल स्पीड बोट लेकर अलीबाग चला गया था इस दौरान उनके बच्चे उनके साथ नहीं थे

Image Source: @anushkasharma