ए आर रहमान के हिंदू से मुस्लिम बनने की ये थी असली वजह ए रहमान अपने म्यूजिक को लेकर देश दुनिया में फेमस हैं. आइए जानते हैं दिलीप कुमार से ए आर रहमान तक की दिलचस्प कहानी को ए आर रहमान जिनका जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था और नाम दिलीप कुमार था जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं था साल 2000 में BBC टॉक शो में करण थापर के साथ बात चीत में उन्होंने हिन्दू से मुस्लिम बनने की कहानी बताई रहमान ने बताया कि मेरे पिता जब कैंसर से लड़ रहे थे तब उनका इलाज एक सूफी कर रहे थे रहमान ने धर्म तब बदलने का फैसल किया जब वह 7- 8 बाद उस सूफी से मिले रहमान ने अपनी बायोग्राफी द स्पिरिट ऑफ़ म्यूज़िक में बताया कि मेरी मां को अध्यात्म से काफी लगाव था हबीबुल्लाह रोड पर जिस घर में हम रहते थे उस घर में मैंने हर धर्म की तस्वीरों को देख था वहां पर मक्का मदीना की पवित्र जगह की तस्वीर लगी थी हिन्दू धर्म की तस्वीर थी और मेरी मां की भी तस्वीर लगी थी मेरा नाम अल्लाह रक्खा रहमान इसलिए रखा गया क्योंकि मेरी मां को सपना आया था