ए आर रहमान के हिंदू से मुस्लिम बनने की ये थी असली वजह

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: arrahman/instgaram

ए रहमान अपने म्यूजिक को लेकर देश दुनिया में फेमस हैं. आइए जानते हैं दिलीप कुमार से ए आर रहमान तक की दिलचस्प कहानी को

Image Source: arrahman/instgaram

ए आर रहमान जिनका जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था और नाम दिलीप कुमार था जो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं था

Image Source: arrahman/instgaram

साल 2000 में BBC टॉक शो में करण थापर के साथ बात चीत में उन्होंने हिन्दू से मुस्लिम बनने की कहानी बताई

Image Source: arrahman/instgaram

रहमान ने बताया कि मेरे पिता जब कैंसर से लड़ रहे थे तब उनका इलाज एक सूफी कर रहे थे

Image Source: arrahman/instgaram

रहमान ने धर्म तब बदलने का फैसल किया जब वह 7- 8 बाद उस सूफी से मिले

Image Source: arrahman/instgaram

रहमान ने अपनी बायोग्राफी द स्पिरिट ऑफ़ म्यूज़िक में बताया कि मेरी मां को अध्यात्म से काफी लगाव था

Image Source: arrahman/instgaram

हबीबुल्लाह रोड पर जिस घर में हम रहते थे उस घर में मैंने हर धर्म की तस्वीरों को देख था

Image Source: arrahman/instgaram

वहां पर मक्का मदीना की पवित्र जगह की तस्वीर लगी थी हिन्दू धर्म की तस्वीर थी और मेरी मां की भी तस्वीर लगी थी

Image Source: arrahman/instgaram

मेरा नाम अल्लाह रक्खा रहमान इसलिए रखा गया क्योंकि मेरी मां को सपना आया था

Image Source: arrahman/instgaram