बॉलीवुड के बिग बी के दो बच्चे हैं अभिषेक बच्चन और श्वेता नंदा

अभिषेक बच्चन ने ऐश्वर्या राय बच्चन संग सात फेरे लिए

कपल अब बेटी आराध्या के पेरेंट्स हैं

बिग बी और जया बच्चन की लाडली श्वेता नंदा ने बिजनेसमैन निखिल नंदा संग शादी की

कपल दो बच्चों के पेरेंट्स हैं नव्या और अगस्त्य

वहीं बात करे नव्या नंदा की तो उनका जन्म 1997 दिसंबर में हुआ था

उनकी कजिन आराध्या का जन्म 16 नवंबर 2011 में हुआ था

इस हिसाब से आराध्या अभी 13 साल की हैं

नव्या नंदा की उम्र अभी 27 साल है

दोनों बहनों के बीच 14 साल के उम्र का फासला है