अरबाज की बर्थडे पार्टी में सिजलिंग लुक में नजर आई रवीना की बेटी, देखें फोटोज अरबाज ने कल अपना 57वा बर्थडे मनाया इस मौके पर उनके घर कल उनके करीबी-दोस्त रिश्तेदार बर्थडे सेलिब्रेट करने आए रवीना टंडन इस स्टनिंग ब्लैक ड्रेस में अपनी बेटी राशा संग नजर आईं तो वहीं राशा इस गॉर्जियस ब्राउन जम्पसूट में काफी ग्लैमरस लगीं राशा ने इस लुक में पैप्स के सामने जमकर पोज भी किया सलमान की बहन अलवीरा अपने पति और सोहेल के बेटे निर्वाण संग नजर आईं रिद्धिमा पंडित इस ब्लैक ड्रेस में काफी खूबसूरत लगीं चंकी पांडे भी पार्टी में इस कैजुअल लुक में पहुंचे पार्टी में संजय कपूर भी इस बेहद कूल आउटफिट में नजर आए