अरबाज खान ने नेपोटिज्म पर खुलकर बात की है

अरबाज अपने भाई सलमान जितनी सफलता हासिल नहीं कर पाए

अभिनेता ने कहा सलमान खान जितने सफल हम नहीं हैं

कोई किसी के ऊपर उपकार नहीं करता

अभिनेता ने कहा फैमिली कनेक्शन शुरुआत में मदद कर सकते हैं

लेकिन वे इंडस्ट्री में लॉन्गटाइम सक्सेस की गारंटी नहीं हो सकते हैं

इस दौरान अरबाज ने कहा कुछ दरवाजे जरूर खुलते हैं अगर आपके पिता किसी प्रोफेशन में हैं

अगर आपके पिता डॉक्टर या वकील हैं तो उस प्रोफेशनंस में अन्य लोगों के मुकाबले ज्यादा एक्सेस मिलेगी

इसी तरह अभिनेता के रूप में अगर हम इंडस्ट्री से किसी से मिलना चाहते थे तो यह हमारे लिए पॉसिबल था

किसी से मिलना आसान हो जाता है पर उसकी वजह से काम मिले ये जरूरी नहीं है