अरबाज खान ने एक फिल्म को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है अरबाज ने बताया कि सबसे पहले अब्बास-मस्तान ने 'खिलाड़ी' फिल्म का ऑफर उन्हें दिया था उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया और फिर फिल्म अक्षय कुमार को ऑफर कर दी गई इस फिल्म के बाद ही अक्षय कुमार को 'खिलाड़ी कुमार' का टैग मिला था फिल्म बड़ी हिट साबित हुई और अक्षय बड़े स्टार बन गए अरबाज ने आगे कहा अब्बास-मस्तान के दिमाग में हमेशा मैं रहा 'खिलाड़ी' के बाद मुझे 'दरार' के लिए अप्रोच किया मैंने फिल्म के लिए हां कर दी इस फिल्म में अरबाज ने विलेन की भूमिका निभाई थी इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर इन नेगेटिव रोल का अवॉर्ड भी मिला था