कभी मामा के कपड़े चुराता था ये कॉमेडियन, अब शूज पर करता है लाखों खर्च

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: krushna30

कॉमेडी किंग कृष्णा अभिषेक ने एक वीडियो में बताया है कि वे मामा गोविंदा के कपडे़ चुराते थे

Image Source: krushna30

दरअसल पिछले कई सालों से मामा भांजे के बीच विवाद चल रहा था

Image Source: krushna30/govinda_herono1

कपिल शर्मा के शो में कई साल बाद दोनों को एक साथ देखा गया

Image Source: krushna30/govinda_herono1

करीब 10 साल बाद कृष्णा ने अपने मामा के साथ स्टेज शेयर किया

Image Source: krushna30/govinda_herono1

अर्चना पूरन सिंह ने शो का बीटीएस वीडियो शेयर किया है जिसमें कृष्णा गोविंदा से जुड़ी बातें बता रहे हैं

Image Source: krushna30

उन्होंने बताया कि उन्होंने मामा गोविंदा की कई चीजें चुराई हैं जिसके बारे में उन्हें नहीं पता है

Image Source: krushna30

कृष्णा ने बताया कि गोविंदा उन्हें कपड़े दिया करते थे और जब नहीं देते थे तो वो उन्हें चुरा लिया करते थे

Image Source: krushna30

कॉमेडियन ने कहा कि उनके पास गोविंदा के वो सारे कपड़े हैं जिसे उन्होंने अपने गानों में पहना है

Image Source: krushna30

बाद में कृष्णा ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह डोलची गवाना के 5 लाख रुपये के जूते पहने नजर आए

Image Source: krushna30