सलमान खान की तारीफ में क्या बोले अर्जुन कपूर?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: Instagram/@arjunkapoor, @beingsalmankhan

अर्जुन कपूर ने एक इंटरव्यू दिया है जिसमें सलमान खान पर बात की

Image Source: Instagram/@arjunkapoor

अर्जुन ने कहा-सलमान इतने बड़े स्टार हैं जिनका लक्ष्य किसी से विवाद करना नहीं है

Image Source: Instagram/@arjunkapoor

सलमान सिर्फ लोगों को एंटरटेन करना जानते हैं लोग उनकी इमेज खराब करते हैं

Image Source: Instagram/@arjunkapoor

लोगों को लगता है सलमान बहुत सीरियस आदमी हैं लेकिन वो बहुत हंसमुख भी हैं

Image Source: Instagram/@arjunkapoor

अर्जुन ने कहा-सलमान हमेशा मुस्कुराकर गले लगाते हैं और उनसे मेरा रिलेशन अच्छा है

Image Source: Instagram/@arjunkapoor

अर्जुन ने सलमान खान को दुनिया का सबसे निडर आदमी भी बताया है

Image Source: Instagram/@arjunkapoor

खबरें थीं कि जब अर्जुन सलमान के भाई की एक्स वाइफ को डेट कर रहे थे

Image Source: Instagram/@arjunkapoor

तब सलमान अर्जुन से नाराज थे लेकिन अर्जुन ने बताया कि ऐसा कुछ नहीं है

Image Source: Instagram/@arjunkapoor

अर्जुन कहते हैं-मैं सलमान भाई का शुरू से फैन रहा हूं उनके जैसा कोई नहीं है

Image Source: Instagram/@arjunkapoor

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अर्जुन और मलाइका का ब्रेकअप हो चुका है

Image Source: Instagram/@arjunkapoor