अर्जुन कपूर ने वरुण धवन पर लगाया इतना बड़ा इल्जाम अर्जुन कपूर ने Galatta India को एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने मजाकिया अंदाज में वरुण धवन पर एक संगीन इल्जाम लगाया था उन्होंने कहा वरुण की वजह से मुझे करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस से ज्यादा काम नहीं मिला था अर्जुन ने कहा जब हम अपने सीखने के दौर में थे तो हम दोनों मिलकर एक शॉर्ट फिल्म बना रहे थे लेकिन वरुण ने चालाकी से फिल्म करण जौहर को दिखाई थी वो वरुण से काफी इंप्रेस हो गए और वरुण मुझे बेवकूफ बनाकर चले गए फिल्म में वरुण डायरेक्टर बन गए थे और उन्होंने मुझे कहा कि आप हीरो का रोल निभा रहे हो लेकिन शूटिंग होने के बाद जब फिल्म एडिट हो रही थी तो फिल्म में मुझे विलेन बना दिया था वरुण ने फिल्म में अपने आपको हीरो का रोल दिया था अर्जुन कपूर ने कहा ये भी एक बड़ी वजह है जिससे मुझे धर्मा प्रोडक्शन में काम नहीं मिला