अरुणा ईरानी शादीशुदा फिल्ममेकर कुकू कोहली संग शादी के बंधन में बंधी

शादी के बाद एक्ट्रेस ने कभी मां ना बनने का फैसला किया था

लेकिन एक्ट्रेस अब अपने इस फैसले पर पछता रही हैं

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अदाकारा ने अपना पछतावा जाहिर किया

अरुणा का कहना है उन्होंने बच्चे ना करने का डिसीजन अपने पति के लिए लिया था

एक्ट्रेस ने बताया उन्हें पता था कुकू कोहली शादीशुदा हैं, उनकी पत्नी और बच्चे सेट पर अक्सर आते थे

बच्चे ना करने का फैसला समझदारी वाला नहीं था लेकिन अरुणा इस फैसले से पीछे नहीं हटना चाहतीं

पति के लिए अरुणा फैसले से पीछे नहीं हटी क्योंकि कुकू ने समाज के खिलाफ जाकर उनसे शादी की

अदाकारा ने बताया फिल्ममेकर को दूसरी शादी के बाद भी घर में बच्चों को देखना था

मुश्किलों के बाद जब कुकू शादी के फैसले से पीछे नहीं हटे तो वह भी अपने फैसले से पीछे नहीं हट सकती