अश्मित पटेल एक फेमस इंडियन एक्टर हैं

कुछ समय पहले वह एक विवाद में फंस गए थे

अश्मित ने सालों बाद इस मामले में बात की है

दरअसल ये मामला रिया सेन और अश्मित की एमएमएस को लेकर था

रिपोट्स के अनुसार इसके लिए रिया ने अश्मित को जिम्मेदार माना था

पर एक्टर का कहना था कि उन्होंने मुझ पर आरोप नहीं लगाया था

अश्मित ने कहा कि उनके बीच सब सही था और दोनों साथ काम भी कर रहे थे

फिर एक दिन दोनों के बीच सब बदल गया

अश्मित ने कहा कि उन्हें लग रहा है कि रिया को किसी ने बहकाया था

अश्मित ने कहा, 'मैं जानता हुं कि दिल से वह जानती थी कि मैंने कुछ नहीं किया है