तारक मेहता में नहीं होगी दया बेन की वापसी, असित मोदी ने बताई वजह

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: koimoi

टीवी का फेमस कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' बच्चों से लेकर बड़ों तक हर उम्र के लोगों को पसंद है

Image Source: koimoi

शो पिछले करीब 17 सालों से ऑडियंस का मनोरंजन कर रहा है

Image Source: koimoi

हालांकि बीते कुछ सालों से शो कई विवादों के चलते भी चर्चा में रहा है

Image Source: mesoviciouss

लेकिन तारक मेहता के कई एक्टर शो को छोड़कर चले गए हैं और उनकी जगह नए एक्टर ने ले ली हैं

Image Source: mesoviciouss

आपको बता दें कि सबको इस शो में दयाबेन यानी दिशा वकानी के कमबैक का इंतजार है

Image Source: mesoviciouss

वहीं दयाबेन उर्फ दिशा वकानी की एंट्री को लेकर अब असित मोदी ने रिएक्ट किया है

Image Source: taarakmehta_viral_reels

एक इंटरव्यू में असित मोदी ने कहा, दयाबेन को वापस लाना बहुत जरूरी है क्योंकि मुझे भी उनकी याद आती है

Image Source: koimoi

वो कहते हैं कि मैं अभी भी कोशिश कर रहा हूं मुझे लगता है कि दिशा वकानी वापस नहीं आ सकती हैं

Image Source: koimoi

क्योंकि उनके दो बच्चे हैं वह मेरी बहन की तरह हैं आज भी उनके परिवार के साथ हमारा बहुत करीबी रिश्ता है

Image Source: jethiiyeahhh

असित ने आखिरी में कहा कि मैं उनको वापस लाने की पूरी कोशिश कर रहा हूं अगर वो नहीं आई तो मुझे दूसरी दयाबेन लानी होगी

Image Source: jethiiyeahhh