मुस्लिम बन की शादी, बनी MLA की बहू, इंडस्ट्री से है गायब आयषा टाकिया को टारजन गर्ल के नाम से भी जाना जाता है 2009 में आयशा ने बॉयफ्रेंड फरहान आजमी के साथ निकाह कर लिया था उसके बाद आयशा ने इस्लाम अपनाकर नाम भी बदल लिया था आयशा ने समाजवादी पार्टी के नेता और विधायक रहे अबू असीम आजमी के बेटे से शादी की है आयशा के ससुर महाराष्ट्र के सबसे अमीर विधायक में गिने जाते हैं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आयशा के ससुर के पास 142 करोड़ रुपये की संपत्ति है वहीं आयशा के पति फरहान की नेटवर्थ 72 करोड़ रुपए से ज्यादा की है आयशा के पति का होटल और रेस्टारेंट का बिजनेस है और उन्हें राजनीति में भी दिलचस्पी है आयशा अब बेशक फिल्मों में नजर नहीं आतीं लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं आयशा ने शादी के बाद फिल्मों में काम करना बंद कर दिया आयशा एक बेटे की मां भी बन चुकी हैं, लेकिन अभी भी काफी स्टाइलिश हैं