मनीष मल्होत्रा की पार्टी में दिखा सितारों का जमावड़ा, विजय-तमन्ना ने लूटी महफिल

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @Manavmanglani

मनीष मल्होत्रा की पार्टी में मानुषी छिल्लर ने चार चांद लगा दिया

Image Source: @Manavmanglani

फातिमा सना शेख भी मनीष मल्होत्रा की पार्टी में स्पॉट की गईं

Image Source: @Manavmanglani

मनीष मल्होत्रा की पार्टी में जैकलीन फर्नांडीज भी पहुंची थीं

Image Source: @Manavmanglani

इस दौरान जैकलीन प्रिंटेड ब्लैक ड्रेस में काफी स्टाइलिश दिख रही थीं.

Image Source: @Manavmanglani

नोरा फतेही व्हाइट कलर की ड्रेस में पार्टी में पहुंची थीं

Image Source: @Manavmanglani

मनीष मल्होत्रा के घर पार्टी में आयुष्मान खुराना अपनी बीवी ताहिरा कश्यप का हाथ थामकर पहुंचे थे

Image Source: @Manavmanglani

आयुष्मान आल ब्लैक लुक में जंच रहे थे वहीं ताहिरा फुल स्लीव्स टॉप के साथ शॉर्ट स्कर्ट और बूट्स में काफी स्टाइलिश लग रही थीं

Image Source: @Manavmanglani

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी पार्टी में पहुंची थीं, ब्लैक फुल स्लीव्स क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक पैंट में काफी जंच रही थीं

Image Source: @Manavmanglani

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने भी पार्टी में शिरकत की.

Image Source: @Manavmanglani

तमन्ना ब्लैक टॉप के साथ डेनिम में स्टाइलिश लग रही थीं

Image Source: @Manavmanglani

रवीना टंडन ऑल ब्लैक लुक में पार्टी में पहुंची थीं, एक्ट्रेस ने एक् सटॉल भी नेक में बांधा हुआ था

Image Source: @Manavmanglani

हीरामंडी से फेमस हुए ताहा शाह बदुशा भी काफी डैशिंग लुक में पार्टी में पहुंचे थे

Image Source: @Manavmanglani

नुसरत भरुचा इस दौरान व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस में स्पॉट की गई

Image Source: @Manavmanglani

दिशा पटानी भी मनीष मल्होत्री की पार्टी में काफी स्टाइलिश अंदात में पहुंची थीं

Image Source: @Manavmanglani

वाणी कपूर पार्टी में ऑल ब्लैक लुक में पहुंची थीं

Image Source: @Manavmanglani

उर्मिला मातोंडकर भी इस दौरान स्पॉट की गईं, एक्ट्रेस व्हाइट कलर की प्रिंटेंड ड्रेस में स्टनिंग लगीं

Image Source: @Manavmanglani