ये एक्टर है तारक मेहता की बबीता जी का क्रश, किया ये बड़ा खुलासा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: mmoonstar,iamsrk/instagram

टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की बबीता जी ने फिल्म मेकर फराह खान से खास बात की है

Image Source: mmoonstar/instagram

बबीता जी ने शाहरुख खान को लेकर एक बात कही है

Image Source: mmoonstar/instagram

दरअसल, बबीता नाम से जानी जाने वाली मुनमुन दत्ता ने किंग खान के साथ एक विज्ञापन में काम किया था

Image Source: mmoonstar/instagram

जिसके एक्सपीरियंस को मुनमुन दत्ता ने फराह खान के साथ शेयर किया है

Image Source: mmoonstar/instagram

फिल्म मेकर फराह खान हाल ही में मुनमुन दत्ता के घर व्लॉग की शूटिंग को लेकर पहुंची थीं

Image Source: mmoonstar/instagram

जहां दोनों में अपने अपने काम करने को लेकर खास चर्चा की

Image Source: mmoonstar/instagram

एक एड का की बात करते हुए फराह ने बताया कि उस एड में शाहरुख खान भी थे जिसकी शूटिंग फिल्म सिटी में हुई थी

Image Source: mmoonstar/instagram

तब मुनमुन दत्ता बोली उस एड में मैंने भी काम किया था और हमारे साथ दो लड़कियां भी थी

Image Source: mmoonstar/instagram

खुशी जाहिर करते हुए मुनमुन ने कहा कि किंग खान मेरे बचपन के क्रश हैं और वे हमेशा रहेंगे

Image Source: mmoonstar/instagram