इस एक्ट्रेस ने कभी बतौर हीरोइन जिसके साथ किया काम, बन बैठी उन्हीं की बहू बबिता शिवदासनी ने अपनी अदाकारी से लाखों दिलों पर राज किया बबीता ने 'किस्मत', 'फर्ज', 'कल आज और कल' और 'अंजाना' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया बबीता ने साल 1971 में एक्टर रणधीर कपूर से शादी कर घर बसा लिया हालांकि इस शादी से रणधीर के पिता राज कपूर खुश नहीं थे लेकिन रणधीर और बबीता एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे और उनके प्यार के सामने परिवार को हार माननी पड़ी बबीता ने रणधीर कपूर के चाचा शम्मी कपूर के साथ फिल्म 'तुमसे अच्छा कौन है' में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया उन्होंने शशि कपूर के साथ फिल्म 'एक श्रीमान एक श्रीमति' और 'हसीना मान जाएगी' में काम किया बबीता एक ऐसी हीरोइन हैं, जिन्होंने पर्दे पर अपने ससुर के साथ बतौर हीरोइन काम किया 80 के दशक में बबीता की खूबसूरती के करोड़ों दीवाने थे