70 के दशक में इस एक्ट्रेस का हिंदी सिनेमा में सिक्का चलता था लेकिन फिर ये हसीना मोहब्बत कर बैठी इस खूबसूरत हसीना ने प्यार की खातिर अपने शानदार करियर को ही लात मार दी ये दिग्गज अभिनेत्री कोई और नहीं बल्की करीश्मा कपूर और करीना कपूर की मां बबीता हैं बबीता का जन्म 20 अप्रैल, 1948 को पाकिस्तान के कराची में एक सिंधी फैमिली में हुआ था भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के दौरान उनकी फैमिली इंडिया में ही बस गई 18 की उम्र में एक्ट्रेस ने दस लाख से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था बबीता ने अपनी दमदार अदाकारी और खूबसूरी से लाखों लोगों के दिलों में जगह बना ली थी करियर के पीक पर एक्ट्रेस रणधीर कपूर को दिल दे बैठीं और एक्टर के पिता के कहने पर दोनों ने शादी कर ली शादी के बाद कपल पैरेंट्स बने और बबीता ने फिल्में छोड़ घर-गृहस्थी संभाल ली थी बाद में रणधीर की फिल्में फ्लॉप होने लगी तो वे शराब में डूब गए जिससे बबीता बहुत परेशान थीं कपल के बीच अनबन होने लगी फिर बबीता घर छोड़ कर दोनों बेटियों संग अलग रहने लगीं