वामिका के ये लुक्स हो रहे हैं वायरल, इनमें से कुछ आप भी कर सकती हैं ट्राय वामिका आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों से कहर मचाती रहती हैं चाहे ट्रेडिशनल हो या वेस्टर्न हर आउफिट में वो बहुत खूबसूरत दिखाई देती हैं वामिका अपनी कातिलाना आंखों से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं फैंस को उनकी आंखों में ऐश्वर्या की झलक दिखती है एक्ट्रेस हर तस्वीर में गजब का पोज देती हैं जिससे फैंस भी उन्हें अपना दिल दे बैठते हैं कुछ तस्वीरों में वो बहुत क्यूट दिखाई दे रही हैं वामिका ने अपने बिकिनी लुक में सोशल मीडिया का तापमान भी काफी बड़ा दिया है वामिका ड्रेस में भी कमाल की लगती हैं और लोग उनकी तस्वीरों पर खूब कमेंट करते हैं आपको बता दें वामिका ने जब वी मेट में करीना कपूर की छोटी बहन का किरदार निभाया था