बेबी जॉन की नाकामी से बॉलीवुड मिलेगा ये सबक

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

जनता ये मैसेज लॉकडाउन के बाद से ही दे रही थी लेकिन मेकर्स इसे मानने के लिए तैयार ही नहीं है

Image Source: varundvn

लॉकडाउन से पहले फिल्म डिलीवर करने का सबसे पक्का फॉर्मूले  फिल्म का रीमेक माना जाता था

लेकिन अब जनता रीमेक शब्द से भागने लग गई है

बेबी जान के प्रोड्यूसर एटली को शायद प्रमोशन के बीच इस चीज का अहसास हो गया था

उन्होंने कहा ये थेरी का रीमेक नहीं बल्कि एडॉप्शन है

Image Source: imdb

एटली ने कहा उन्होंने कहानी में कुछ बदलाव किया है और ये बात सच भी है

Image Source: atlee47

बेबी जॉन कि प्लॉट में थेरी के हिसाब से कुछ नई चीजें डाली है

Image Source: atlee47

उन्होंने कहा ये बदलाव कुछ ज्यादा नहीं है और जनता ने बैबी जॉन को मौका ही नहीं दिया

Image Source: atlee47

उन्होंने कहा ये एक रिमेक फिल्म है और लोगों ने इसके रिव्यू भी काफी खराब दिए है

Image Source: atlee47