जब शाहरुख खान के घर गौरी खान को देख चौंक गए थे वरुण धवन

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: varundvn,gaurikhan\Instagram

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन जल्द ही रिलीज होने वाली है

Image Source: varundvn\Instagram

दरअसल वरुण का एक वीडियो वायरल हो रहा है ये वीडियों फिल्म दिलवाले की रिलीज के वक्त की है

Image Source: varundvn\Instagram

उस समय वरुण और शाहरुख खान दिलवाले के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा में पहुंचे थे

Image Source: iamsrk,varundvn\Instagram

तभी वरुण धवन अपनी एक गलतफमी के बारे में बात की थी

Image Source: varundvn\Instagram

उन्होंने बताया कि कॉलेज के समय में वो शाहरुख खान के घर चंदा मांगने गए थे

Image Source: varundvn\Instagram

लेकिन जब वो उनके घर गए तो वहां वो गौरी खान को देख कर शॉक में चले गए

Image Source: varundvn\Instagram

उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि मुझे शॉक इसलिए लग गया क्योकि मुझे लगता था कि शाहरुख की पत्नी काजोल है

Image Source: kajol,varundvn\Instagram

वरुण धवन काजोल और शाहरुख खान की फिल्में बहुत देखा करते थे इस वजह से उनको लगता था कि दोनों पति पत्नी हैं

Image Source: kajol,varundvn\Instagram

उस दिन वो चंदा लेकर तो चले गए लेकिन घर आकर अपनी मां को सारी बात बताई तब उनकी मां ने उनको बताया कि वो दोनों पती पत्नी नहीं है

Image Source: varundvn\Instagram

वो दोनों सिर्फ साथ में काम करते है वरुण धवन की ये बात सुनकर शाहरुख खान को भी हंसी आ गई थी

Image Source: varundvn\Instagram