जब शाहरुख खान के घर गौरी खान को देख चौंक गए थे वरुण धवन बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन जल्द ही रिलीज होने वाली है दरअसल वरुण का एक वीडियो वायरल हो रहा है ये वीडियों फिल्म दिलवाले की रिलीज के वक्त की है उस समय वरुण और शाहरुख खान दिलवाले के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा में पहुंचे थे तभी वरुण धवन अपनी एक गलतफमी के बारे में बात की थी उन्होंने बताया कि कॉलेज के समय में वो शाहरुख खान के घर चंदा मांगने गए थे लेकिन जब वो उनके घर गए तो वहां वो गौरी खान को देख कर शॉक में चले गए उन्होंने खुलासा करते हुए कहा कि मुझे शॉक इसलिए लग गया क्योकि मुझे लगता था कि शाहरुख की पत्नी काजोल है वरुण धवन काजोल और शाहरुख खान की फिल्में बहुत देखा करते थे इस वजह से उनको लगता था कि दोनों पति पत्नी हैं उस दिन वो चंदा लेकर तो चले गए लेकिन घर आकर अपनी मां को सारी बात बताई तब उनकी मां ने उनको बताया कि वो दोनों पती पत्नी नहीं है वो दोनों सिर्फ साथ में काम करते है वरुण धवन की ये बात सुनकर शाहरुख खान को भी हंसी आ गई थी