व्हाइट ड्रेस में तृप्ति का दिखा क्यूट लुक, विक्की-एमी भी लगे हैंडसम तृप्ति, विक्की और एमी की बैड न्यूज जल्द रिलीज होने वाली है मूवी के प्रोमोशंस के दौरान तीनो को साथ देखा गया तृप्ति व्हाइट कलर की इस शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं ओपन हेयर और मिनिमल मेकअप में वे बेहद खूबसूरत लगीं और उन्होंने व्हाइट हील्स के साथ लुक कम्पलीट किया इस लुक में तृप्ति बेहद ही स्टनिंग लग रही थीं तृप्ति ने पैप्स के सामने जमकर पोज भी किया वहीं विक्की कौशल को ग्रे ब्लेजर और ब्रॉड पैन्ट्स में देखा गया एमी विर्क भी कैजुअल लुक में काफी अच्छे लग रहे थे