हनी सिंह के चलते बादशाह ने इंस्टाग्राम से डिलीट किए सारे पोस्ट?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: badshah_fen,badboyshah,/instagram

हनी सिंह और बादशाह के बीच छत्तीस का आंकड़ा चल रहा है

Image Source: yoyohoneysingh/instagram

दोनों एक-दूसरे पर खुलकर हमला कर रहे हैं

Image Source: badshah_fen/instagram

हनी सिंह ने बादशाह पर कई आरोप लगाए हैं

Image Source: yoyohoneysingh/instagram

हनी सिंह ने आरोप के साथ साथ बादशाह की गायकी का भी जमकर मजाक उड़ाया है

Image Source: yoyohoneysingh/instagram

इन सब विवादों के बीच बादशाह ने ऐसा कदम उठाया जिससे फैंस हैरान हो गए हैं

Image Source: badshah_fen/instagram

बादशाह ने अपने इंस्टाग्राम से सभी पोस्ट को डिलीट कर दिए हैं

Image Source: badboyshah/instagram

आप देख सकते हैं कि फोटो में सिर्फ प्रोफाइल पिक्चर दिख रही इसके अलावा कुछ भी नहीं

Image Source: badshah_fen/instagram,badboyshah,instagram

कई रिपोर्ट्स में कहा गया कि बादशाह ने हनी सिंह से सुलह की बात कही थी

Image Source: badshah.fen/instagram

लेकिन हनी सिंह ने कहा था कि जो लोग अपनी बात पर नहीं टिकते, वे ऐसे लोगों को कुछ नहीं मानता

Image Source: yoyohoneysingh/instagram