खूबसूरती में ये हसीना ऐश्वर्या को देती थी टक्कर, बॉलीवुड छोड़ बनी सन्यासी बरखा मदान ने अब फिल्मी दुनिया से बिल्कुल दूरी बनी ली है 1994 में बरखा ने मिस इंड्या ब्यूटी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था इस दौरान एक्ट्रेस ने सुष्मिता सेन और ऐश्वर्या राय से कंपीट किया था फिल्मी दुनिया को छोड़कर बरखा अब बौद्ध भिक्षु बन गई हैं अब बरखा को ग्यालटेन समतेन के नाम से जाना जाता है 1996 में बरखा ने खिलाड़ियों का खिलाड़ी से डेब्यू किया था उसके बाद 2003 में बरखा को राम गोपाल वर्मा की भूत में देखा गया था बरखा बचपन से बौद्ध धर्म विचारधाराओं को पसंद करती थीं 2012 में बरखा ने बौद्ध धर्म अपनाया और सन्यासी बन गईं