राजाओं जैसी जिंदगी जीत हैं रैपर बादशाह, जानें कितनी दौलत है

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @badboyshah

बॉलीवुड के मशहूर रैपर बादशाह ने रैपिंग और गानों से लोगों के दिलों में जगह बना ली है

Image Source: @badboyshah

शोहरत के साथ ही बादशाह ने अपने गानों और कॉन्सर्ट के जरिए दौलत भी खूब कमाई है

Image Source: @badboyshah

बादशाह के पास कई लग्जरी गाड़ियों, लग्जरी कपड़ों और बहुत सी चीजों का बेमिसाल कलेक्शन हैं

Image Source: @badboyshah

उन्होंने एक जगह बताया था कि उनके पास एक 22 लाख का जूता है, जो वो कभी ग्रैमी जीतेंगे तो पहनकर जाएंगे

Image Source: @badboyshah

बादशाह की सारी इनकम केवल उनके गानों से ही नहीं बल्कि उनकी प्रॉपर्टीज और नाइटक्लब से भी आती है

Image Source: @badboyshah

रिपोर्ट के मुताबिक, बादशाह के पास 8 गाड़ियां है, जिसमें से सभी महंगे ब्रांड्स की हैं

Image Source: @badboyshah

उन्होंने दिल्ली, चंडीगढ़, मुंबई, पुणे, लंदन और दुबई जैसी जगहों पर घर और प्रॉपर्टी खरीदी हुई है

Image Source: @badboyshah

इनमें से दिल्ली और चंडीगढ़ में उन्होंने 12 करोड़ का आलीशान घर खरीदा हुआ है, साथ ही उनके पास मुंबई में 5 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी है

Image Source: @badboyshah

कुल संपत्ति देखी जाए तो साल 2024 में बादशाह की नेटवर्थ लगभग 124 करोड़ रुपए है

Image Source: @badboyshah