किसी जमाने में थे करोड़ों के मालिक, किस्मत ने चॉल में रहने के लिए किया था मजबूर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: pinterest

50 से 60 के दशक में लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले भारत भूषण हिंदी सिनेमा जाने माने सितारे थे

Image Source: pinterest

उस समय भारत भूषण की गिनती सिनेमा के सबसे अमीर एक्टर्स में होती थी

Image Source: pinterest

कालीदास तानसेन बैजू बावरा और मिर्जा गालिब जैसी फिल्मों से भारत ने अपनी अलग पहचान बनाई थी

Image Source: pinterest

करोड़ों रुपयों के मालिक भारत भूषण अपने अंतिम समय में कंगाल हो गए थे और चॉल में रहते थे

Image Source: Pinterest

दरअसल भारत को उनके भाई ने एक्टिंग की जगह प्रोडक्शन में पैसा लगाने की सलाह दी

Image Source: Pinterest

भारत ने अपने पैसे प्रोडक्शन में लगा दिए लेकिन इसमें एक्टर को काफी नुक्सान झेलना पड़ा

Image Source: Pinterest

कामयाबी पाने के बाद भारत को शराब और जुए की लत भी लग गई थी

Image Source: Pinterest

अपनी सारी दौलत और बंगला वो जुए में हार गए

Image Source: Pinterest

जिसके कारण अपने अंतिम समय में मजबूरन भारत भूषण को चॉल में रहना पड़ा

Image Source: Pinterest