सोशल मीडिया में भारती का एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां भारती अपने वजन और शादी की बात को बताते हुए इमोशनल दिख रही हैं भारती वीडियो में बताती हैं अपने से तीन साल छोटे लड़के से शादी करने पर लोगों ने उन्हे ताने दिए थे भारती कहती हैं कि अगर मेरी शादी एक मोटे और समान उम्र के लड़के के साथ कर दी जाती तो शायद हमारा कुछ महीनों में तलाक हो जाता भारती बताती हैं कि हमारी शादी से घरवालों को भी दिक्कत हो रही थी भारती ने पेरेंट्स को समझाया कि मैं और हर्ष लाइफटाइम साथ रह सकते हैं भारती इंटरव्यू में कहती नजर आ रही हैं कि मैं चाहे शाहरुख को किस करूं लेकिन हर्ष को पता है कि मैं केवल उससे ही प्यार करती हूं इन सब बातों को बताते हुए भारती इमोशनल हो जाती हैं