कौन है भावना चौहान, जॉनी सिंस और रणवीर संग विज्ञापन कर रातों-रात हुई फेमस जॉनी सिंस और रणवीर संग विज्ञापन में दिखी लड़की का नाम भावना चौहान है विज्ञापन में यह लड़की यानी भावना रणवीर की भाभी केशू बनी है वहीं केशू के पति जॉनी सिंस बने हैं,जो रणवीर के भाई हैं इस ऐड के बाद से भावना लगातार चर्चा में बनी हैं लोग भावना के बारे में जानना चाहते हैं कि आखिर ये हैं कौन बता दें कि भावना चौहान एक फिल्म और टीवी एक्ट्रेस हैं एक्टिंग की दुनिया में करियर बनाने का सपना लिए वे 2008 में मुंबई आई थीं एक्ट्रेस ने शुरुआत मॉडलिंग से की थी एक्ट्रेस ने फिल्म जय हो और हंसी तो फंसी मूवी में भी काम किया है