'भूल भुलैया 3' के आगे 'सिंघम अगेन' की हालत हुई खराब, जानें-8वें दिन का कलेक्शन भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन दोनों दीवाली पर रिलीज हुई दोनों को ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग मिली रिलीज के 3 दिनों के अंदर ही दोनों फिल्मों ने 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन ने फिर चौथे दिन सेम कमाई की और फिर भूल भुलैया 3 सातवे दिन सिंघम अगेन से आगे निकल गई sacnilk के मुताबिक 8 वे दिन भी दोनों फिल्मों ने जबरदस्त कलेक्शन किया है सिंघम अगेन ने 8 वे दिन 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया जिसके चलते मूवी का टोटल कलेक्शन 180.50 करोड़ तक हो गया है वहीं भूल भुलैया 3 ने 8वे दिन 9 करोड़ कमाए जिसके चलते मूवी का टोटल कलेक्शन 167.25 करोड़ तक हो गया है