हाल में ही हॉरर कॉमेडी मुंज्या आई जिसने 100 करोड़ से ज्यादा कमाई की जाहिर है लोगों ने फिल्म को बहुत पसंद किया स्त्री आने के बाद ऐसी कई फिल्में आईं जिनके जरिए डर और हंसी का मिक्सचर पेश किया गया उसके पहले भूल भुलैया और गो गोवा गॉन जैसी फिल्में भी इसी जॉनर की थीं जिन्हें काफी पसंद किया गया हालांकि इस दौरान इस जॉनर की ऐसी कई और फिल्में भी आईं जो सिरदर्द करा गईं हाल में रिलीज हुई काकूदा ऐसी ही फिल्म है जो न तो हंसा पाती है और न ही डरा इसके पहले रूही भी ऐसी फिल्म थी जिससे दर्शकों को काफी उम्मीदें थीं लेकिन राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर भी अपना जादू नहीं चला पाए फिल्म ने दर्शकों को सिर्फ बोर किया वैसे अगले महीने स्त्री 2 आने वाली है जो हो सकता है पहले पार्ट वाला जादू बिखेर पाए