भूल भुलैया 3 एक्टर कार्तिक का बचपन का सपना कैसे हुआ पूरा?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: instagram / kartikaaryan

कार्तिक आर्यन इंजीनियर बन सकते थे लेकिन एक्टर बन गए



मुंबई में 12 लड़कों के साथ एक फ्लैट में रहते हुए कार्तिक ने काफी स्ट्रगल किया है



कार्तिक आर्यन का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ



डॉक्टर्स की फैमिली से बिलॉन्ग करने वाले कार्तिक एक्टर बन गए



क्योंकि वो बचपन से ही एक्टर बनना चाहते थे



इसीलिए इंजीनियरिंग के बाद वो एक्टिंग में हाथ आजमाने इंडस्ट्री में आए



कार्तिक आर्यन की शुरुआती पढ़ाई ग्वालियर से हुई है



कार्तिक आर्यन को पहला ब्रेक प्यार का पंचनामा में मिला था



बता दें कार्तिक की भूल भुलैया 3 इस दीवाली रिलीज होने वाली है