जब जल गए थे माधुरी दीक्षित के बाल, मुंडवाना पड़ा था सिर माधुरी दीक्षित ने अपने टैलेंट से इंडस्ट्री में पहचान बनाई माधुरी की फिल्में और गाने खूब पसंद किए जाते हैं एक इंटरव्यू में माधुरी ने बताया था कि बचपन में एक बार दिवाली के समय पर उनके साथ हादसा हो गया था इस घटना ने उन्हें बहुत डरा दिया था, ये बात उनके बचपन की है वो अपने दोस्तों के साथ दिवाली पर पटाखे जला रही थीं, तभी उनके एक दोस्त ने हाथ में पटाखा थमा दिया माधुरी को कुछ आईडिया नहीं था कि क्या होने वाला है, पटाखा जलाने से माधुरी के बाल जल गए थे इसके बाद माधुरी के पेरेंट्स को उनका हेड शेव करवाना पड़ा था और इस कारण से वो बाहर नहीं जा सकती थी बालों को वापस आने में काफी समय लगा, जिससे उनकी फैमिली टेंशन में आ गई थी इस घटना ने माधुरी को काफी प्रभावित किया था माधुरी ने फिर पटाखे जलाना बंद कर दिया था