सिगरेट पे सिगरेट पीती थी एक्ट्रेस, मुस्लिम वाइफ से परेशान हो गया था पति तबू की बड़ी बहन फराह नाज ने पहली शादी विंदु दारा सिंह से की थी हालांकि ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चली और 2002 में तलाक हो गया मुस्मिल एक्ट्रेस फराह संग शादी के लिए विंदु के पिता दारा सिंह ने मना किया था उनका कहना था जब कोई एक ज्यादा धार्मिक हो जाता है तो रिश्ता नहीं चल पाता एक इंटरव्यू में विंदु ने कहा था कि मना करने के बाद भी फराह छुप-छुपकर सिगरेट पीती थीं जबकि फराह के अलावा हमारे घर में कोई सिगरेट को हाथ नहीं लगाता था विंदु ने ये भी कहा कि फराह पहले धर्म के बारे में ज्यादा नहीं सोचती थीं लेकिन हज के बाद उनकी सोच बदल गई फिर हमारा रिश्ता अच्छा नहीं रहा और हमने तलाक ले लिया विंदु संग तलाक के बाद फराह ने सुमित सहगल संग दूसरी शादी की थी