कार्तिक आर्यन ने पान मसाला के बजाय कंडोम के ऐड के लिए भरी हामी, विद्या बालन ने किया खुलासा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @kartikaaryan

भूल भुलैया 3 इस दिवाली 1 नवंबर 2024 को शानदार रिलीज़ के लिए तैयार है

Image Source: @kartikaaryan

कार्तिक आर्यन फिर से रूह बाबा का रोल निभाते हुए नजर आएंगे

Image Source: @kartikaaryan

उनके साथ तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित नजर आएंगी

Image Source: @kartikaaryan

सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू में कार्तिक से उनके पान मसाला विरोधी रुख के बारे में पूछा गया

Image Source: @kartikaaryan

एक्टर ने कहा कि मैंने पान मसाला ऐड्स से इनकार कर दिया है

Image Source: @kartikaaryan

उन्होंने मुझे बहुत सी चीजों से लुभाया लेकिन मैं कभी भी ऐसा करने के लिए ललचाया नहीं

Image Source: @kartikaaryan

इंटरव्यू में शामिल विद्या बालन ने कहा कि पान मसाला और कंडोम के ऐड के बीच कंपीटीशन था

Image Source: IMDb

कार्तिक ने पान मसाला के बजाय एक हेल्दी प्रोडक्ट का ऐड करना चुना जो एक अच्छी बात थी

Image Source: IMDb

कार्तिक ने हंसते हुए कहा कि हां मैंने बिल्कुल यही चुना सुरक्षा पहले

Image Source: @kartikaaryan