गुपचुप की शादी, स्टारडम छोड़ विदेश में जा बसी थीं एक्ट्रेस

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @madhuridixitnene

माधुरी दीक्षित ने 1984 में अबोध फिल्म से डेब्यू किया था

Image Source: @madhuridixitnene

करियर के पीक पर माधुरी ने अमेरिका के डॉक्टर श्री राम नेने संग शादी कर घर बसा लिया था

Image Source: @madhuridixitnene

माधुरी के भाई अजित दीश्रित ने श्री राम नेने संग बहन का रिश्ता करवाया था

Image Source: @madhuridixitnene

एक्ट्रेस होने के बावजूद माधुरी ने नॉन फिल्मी परिवार में रिश्ता जोड़ लिया था और विदेश में बस गई थीं

Image Source: @madhuridixitnene

माधुरी अपने करियर में तो सफल रही हीं और अपनी शादीशुदा जिंदगी में भी काफी खुश हैं

Image Source: @madhuridixitnene

हैप्पी मैरिड लाइफ के बारे में बात करते हुए माधुरी ने कहा कि इसमें बहुत सी चीजें होती हैं

Image Source: @madhuridixitnene

आपको देना भी होता है लेना भी होता है आपको कुछ खोना भी होता है और कुछ पाना भी होता है

Image Source: @madhuridixitnene

आप जानते हैं इसमें दो लोगों को एक ही छत के नीचे रहना होता है

Image Source: @madhuridixitnene

ऐसे में पजिटिविटी और निगेटिविटी दोनों होंगी, बस आपको समझना होगा

Image Source: @madhuridixitnene