क्यों इंडस्ट्री में गुमनाम हुईं ये खूबसूरत हसीनाएं ग्रेसी सिंह ने लगान से दमदार डेब्यू किया था लेकिन अब वो पर्दे से गायब हैं भूमिका चावला भी बॉलीवुड से गायब हो गईं हालांकि वे अब साउथ फिल्मों में काम करती हैं प्रीति झंगियानी कुछ फिल्मों में नजर आईं लेकिन दर्शकों को खास इंप्रेस नहीं कर पाईं स्नेहा उल्लाल को फिल्म लकी के बाद इंडस्ट्री में खास पहचान नहीं मिली गीता बसरा की कोई फिल्म नहीं चली और वे इंडस्ट्री से गुमनाम हो गईं गायत्री जोशी ने पहली ही फिल्म के बाद एक्टिंग को अलविदा कह दिया था भाग्यश्री भी एक्टिंग से दूर हो गई थीं हालांकि अब वे फिर पर्दे पर दिखने लगी हैं