बिग बॉस 17 की कंटेस्टेंट रहीं खानजादी को शो में काफी पसंद किया जा रहा था शो में अभिषेक कुमार के साथ खानजादी का बॉन्ड भी काफी सुर्खियों में था लेकिन जब उनकी हेल्थ को लेकर मुद्दा बना तो वह शो से जाने की जिद्द करने लगीं थी कई बार वह शो से जाने की डिमांड करती थीं सलमान खान ने कई बार वीकेंड के वार में खानजादी को समझाया था अब खानजादी का कहना है कि वह सलमान खान से माफी मांगना चाहती हैं खानजादी ने कहा मेरी गलती है मैंने सलमान खान की बात नहीं सुनी सलमान सर ने मुझे बहुत बार समझाया कि गेम पर ध्यान दो और अच्छे से खेलो खानजादी आगे बोलीं मैं उम्मीद करती हूं कि सलमान सर मुझे माफ कर देंगे और काम देंगे खानजादी इन दिनों अपनी सिंगिंग पर ध्यान दे रही हैं