आखिर क्यों हुआ था करणवीर मेहरा और देविका मेहरा का तलाक? करणवीर मेहरा ने अपने बचपन की दोस्त देविका से शादी की थी लेकिन देविका से शादी के 9 साल बाद ही उनका तलाक हो गया था बॉम्बे टाइम्स को दिए एक पुराने इंटरव्यू में करणवीर ने अपने और देविका के तलाक की वजह बताई थी करणवीर ने बताया था कि उनकी शादी स्टारडम की भेंट चढ़ गई करणवीर के मुताबिक उनकी 10 साल की दोस्ती ग्लैमर की दुनिया की मार नहीं झेल सकी उन्होंने दावा किया था कि देविका ग्लैमर की दुनिया में आना चाहती थीं और इसकी वजह से दोनों में दूरियां आ गईं करणवीर ने देविका से 2018 में तलाक के बाद 2021 में निधि सेठ से शादी कर ली थी लेकिन दो साल बाद 2023 में ही करणवीर का निधि सेठ से भी तलाक हो गया अब करणवीर को बिग बॉस 18 में उनकी को-कंटेस्टेंट चुम के करीब होते देखा जा रहा है