मनीषा रानी ने हाल ही में एक व्लॉग शेयर किया

वीडियो में एक्ट्रेस ने बताया कि उनके पापा दूसरी शादी करना चाहते हैं

इसलिए कोई उनके लिए अच्छी सी लड़की बताएं

सॉरी लड़की नहीं औरत क्योंकि पापा का उम्र लड़का का नहीं रहा

अगर कोई औरत है जो मेरे पापा के साथ निभा सके

मनीषा रानी जब पांच साल की थीं तब उनके मम्मी-पापा का तलाक हो गया था

इसके बाद उनके पिता ने अकेले ही मनीषा और उनके भाई-बहनों का पाला

इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने झलक दिखला जा 11 के मंच पर किया था

मनीषा ने ये भी बताया था कि वो आज भी अपनी मम्मी से मिलती हैं