पर्दे पर भूतनी का किरदार निभा चुकी हैं बॉलीवुड की ये एक्ट्रेसेस भूल-भुलैया 2 में तब्बू भूतनी बनी थीं फिल्म अलोन में बिपाशा बसु खतरनाक भूत बनी थीं इस फिल्म से बिपाशा ने खूब सुर्खियां लूटी थीं फिल्म तलाश में करीना ने भूत बन दर्शकों को खौफजदा किया था ईशा कोप्पिकर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है फिल्म कृष्णा कॉटेज में ईशा ने डायन का किरदार निभाकर दर्शकों को खूब डराया था अनुष्का शर्मा फिल्म परी में चुड़ैल के किरदार में दिखी थीं मालिनी शर्मा ने फिल्म राज में भूत का किरदार निभाया था फिल्म में उनके किरदार ने दर्शकों को खूब डराया था