बॉबी देओल ने कहां से सिखा था जमाल कुडु का डांस स्टेप? दिलचस्प है किस्सा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: iambobbydeol/Instagram

द इंडियन एक्सप्रेस के साथ लाइव स्किन में बॉबी देओल पहुंचे थे

Image Source: iambobbydeol/Instagram

बॉबी देओल से बातचीत के दौरान जमाल कुंडू के डांस स्टेप के बारे में चर्चा होने लगी थी  

Image Source: iambobbydeol/Instagram

उन्होंने इस डांस स्टेप की बहुत ही दिलचस्प कहानी लोगो से शेयर की थी

Image Source: iambobbydeol/Instagram

उन्होंने बताया की  संदीप ने मुझे कहा की तुम्हारी वेडिंग हैं तुम्हें डांस करना हैं

Image Source: iambobbydeol/Instagram

जब बॉबी देओल डांस करने लगे तो संदीप ने कट बोल दिया

Image Source: iambobbydeol/Instagram

फिर सदीप ने कहा बॉबी देओल को नहीं बल्कि अबरार को देखना चाहते हूं

Image Source: iambobbydeol/Instagram

बॉबी देओल ने काफी सोचा फिर उन्हें एक मजेदार आइडिया आया

Image Source: iambobbydeol/Instagram

उन्होंने कहा बचपन में हम गर्मियों की छुट्टियों में पंजाब जाते थे

Image Source: iambobbydeol/Instagram

वहां लोग शराब पीने के बाद सिर पर गिलास या बोतल रखकर डांस करने लग जाते थे

Image Source: iambobbydeol/Instagram

उन्होंने कहा मैंने वही डांस स्टेप किया, लेकिन मुझे जरा सा भी अंदाजा नहीं था कि लोगों को इतना पसंद आएगा

Image Source: iambobbydeol/Instagram