संजय लीला भंसाली के इंडस्ट्री में कम दोस्त हैं सलमान खान उनमें से एक हैं कहा जा रहा था सलमान खान और संजय लीला भंसाली के बीच दोस्ती में दरार आ गई है संजय लीला भंसाली ने बताया कि सलमान हमेशा उनकी खैर-खबर लेते रहते हैं बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में संजय बोले सिर्फ एक इंसान से मेरी दोस्ती है वो सलमान खान हैं वह मेरे साथ खड़े हैं वह मुझे फोन करते हैं मेरी केयर करते हैं आप ठीक हैं किसी चीज की जरूरत है आपने ये गड़बड़ कर दी मुझे उनका ह्यूमर पसंद है उनका फोन हर 3 महीने में, 5 महीने में आता है उन्हें मेरी फिल्मों की परवाह नहीं बल्कि मेरी फिक्र है भंसाली बोले कि काम में भले ही हमारा तालमेल न बैठे लेकिन दोस्त अच्छा है मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरा एक ऐसा दोस्त है जो छह महीने में एक बार फोन करेगा लेकिन वैसे ही बात शुरू करेगा जैसे खत्म हुई थी