विक्की कौशल ने चॉल से जुहू में बंगले तक का सफर ऐसे किया तय

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta-vickykaushal09

मुंबई के चॉल में जन्में बॉलीवुड के स्टार की कहानी

Image Source: insta-vickykaushal09

साल 2015 में विक्की कौशल फिल्म मसान से अपने करियर में पंख लगाने वाले स्टार हैं

Image Source: IMDb

उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में अपनी एक्टिंग के दम पर शोहरत हासिल की

Image Source: IMDb

एक्टर ने जूम को दिए गए इंटरव्यू में अपने मुश्किल दौर का जिक्र किया

Image Source: insta-vickykaushal09

उन्होंने कहा कि ऑडिशन के वक्त हजारों लोगों से उनका मुकाबला होता था

Image Source: insta-vickykaushal09

आगे बताया कि ऑडिशन के वक्त आपको अपनी काबिलियत का पता चलता है

Image Source: insta-vickykaushal09

विक्की ने बताया वे हजारों ऑडिशन में सिर्फ 10 में ही सेलेक्ट हो पाए थे

Image Source: insta-vickykaushal09

आपको बता दें साल 2021 में विक्की ने मशहूर फिल्म एक्ट्रेस कैटरीन कैफ से शादी रचाई थी

Image Source: insta-vickykaushal09

गरीब परिवार में जन्में विक्की आज अपनी पत्नी कैटरीना के साथ जुहू में एक आलीशान बंगले में रहते हैं

Image Source: insta-vickykaushal09