ऐश्वर्या राय हाल ही में 77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर नजर आई थीं ऐश्वर्या राय ने पहले दिन ब्लैक एंड गोल्डन गाउन के साथ पफ स्लीव्स वाला आउटफिट पहना था दूसरे दिन एक्ट्रेस ने ब्लू एंड सिल्वर शिमरी आउटफिट पहनकर जलवा दिखाया था ऐश्वर्या के लुक को लेकर काफी ट्रोल किया गया ऐश्वर्या ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है ऐश्वर्या ने बताया कि डिज़ाइन तैयार करने के पीछे उनके करीबी दोस्तों, शेन और फाल्गुनी पीकॉक का दिमाग था एक्ट्रेस ने बताया कि ड्रेस के पीछे का आइडिया Gilded Glow को दर्शाना था ऐश्वर्या के लिए उनका लुक मैजिकल था ऐश्वर्या ने अपने मेकअप पर भी बात की एक्ट्रेस ने कहा कि वो एक फ्रेश लुक चाहती थी इसके साथ ही अपने मेकअप को इजी और ब्यूटीफुल रखना चाहती थीं