बॉलीवुड में कुछ एक्ट्रेसेस ऐसी है जो कम फिल्में करके गायब हो जाती है कई अभिनेत्रियों ने सुपरहिट फिल्मों से डेब्यू किया होता है आज हम एक ऐसी ही अभिनेत्री के बारे में बताने जा रहे हैं जिजैली एक पूर्व ब्राजीलियन मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस रह चुकी हैं एक्ट्रेस ने बॉलीवुड की एक सुपरहिट फिल्म से डेब्यू किया था अभिनेत्री ने फिल्म लव आजकल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था 2009 में आई इस फिल्म का गाना थोड़ा थोड़ा प्यार आ गया खूब चला था इस गाने में एक्ट्रेस की सादगी ने फैंस का दिल जीत लिया था इस फिल्म के बाद जिजैली आई ऑलवेज कभी कभी और फिल्म प्रणाम वालेकुम में नजर आई थी बता दे अभिनेत्री का लुक 14 साल में काफी बदल गया है हालांकि एक्ट्रेस के चेहरे की सादगी आज भी फैंस का दिल जीतती है