शर्मिन सेगल ने मामा संजय लीला भंसाली की फिल्म मलाल में काम किया था

शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस की आंखों से आंसू छलक पड़े थे

मलाल के प्रमोशन के दौरान शर्मिन ने बताया था

फिल्म के प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली एक दिन सेट पर आए थे

एक्ट्रेस गाने की शूटिंग कर रही थीं

वह सेट पर अपने मामा को देखकर बहुत घबरा गई थीं

रेडियो सिटी के साथ इंटरव्यू के दौरान शर्मिन सेगल ने कहा उस दिन एक शॉट में मेरी वाट लग गई थी

मैंने नॉर्मली 15 टेक्स देती थी उस दिन 30 टेक्स हो गए

लेकिन शॉट फाइनल नहीं हुआ मैं रो पड़ी थी 30 टेक्स के बाद

उसके बाद मैं बहुत फ्रस्टेट हो गई