धर्म की दीवार तोड़ इन टीवी सेलेब्स ने किया प्यार को हासिल आइए जानते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने धर्म के खिलाफ जाकर की शादी विवियन डीसेना ने इस्लाम धर्म में कन्वर्ट होकर नौरान अली को हासिल किया लिस्ट में आमना शरीफ बिना नाम बदले हिंदु रीति-रिवीजों से अपने बॉयफ्रेंड से की शादी ससुराल सिमर का सीरियल फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने शोएब से शादी कर इस्लाम में शामिल हो गईं कीश्वर मर्चेंट ने हिंदु धर्म को फॉलो करने वाले सुय्यस राय के साथ अपने प्यार को मंजिल तक पहुंचाया बॉलीवुड की चुलबुल अभिनेत्री राखी सावंत ने अपने बॉयफ्रेंड आदिल खान से निकाह किया निकाह के बाद राखी ने तलाक ले लिया और फिर से हिंदु धर्म अपना लिया सारा खान भी अपनी शादी के बाद आरफीन के साथ मुस्लिम हो गईं थी अनुपमा से शोहरत हासिल करने वाली तस्नीम शेख समीर नेरुकर के साथ शादी के बंधन में बंध गईं थी