विदेशी बिजनेसमैन संग शादी कर ये हसीना बनी 36 बच्चों की मां! प्रीति जिंटा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं प्रीति जिंटा IPL टीम पंजाब किंग्स की मालकिन भी हैं बता दें कि प्रीति शादी से पहले ही 34 बच्चों की मां बन चुकी थीं एक्ट्रेस ने साल 2009 में अपने 34वें जन्मदिन को बेहद यादगार बनाया था एक्ट्रेस ने ऋषिकेश के मदर मिरेकल अनाथालय की 34 बच्चियों को गोद लिया था प्रीति गोद ली हुई बच्चियों का पूरा खर्च उठाती हैं और साल में उनसे 2 बार मिलती हैं एक्ट्रेस ने साल 2016 में अमेरिकी बिजनेसमैन जीन गुडइनफ से शादी की थी कपल ने साल 2021 में बेटी जिया और बेटे जय का वेलकम किया था ऐसे में प्रीति पहले से 34 बच्चों की मां तो थी हीं, शादी के बाद 36 बच्चों की मां बन गईं